नौ लाख पौधों को निःशुल्क घर तक पहुंचाने पौधा तुंहर द्वार योजना शुरू

कोरबा। कोरबा जिले में पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण को बढ़ावा देकर औषधीय पौधों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए लोगों को लगभग नौ लाख निःशुल्क पौधे वितरित किये जायेंगे। कोरबा जिले के दोनों वनमण्डल कोरबा एवं कटघोरा में यह योजना शुरू हो गई है। कोरबा में महापौर राजकिशोर प्रसाद और कलेक्टर किरण कौशल और कटघोरा में विधायक पुरूषोत्तम कंवर तथा मोहित केरकेट्टा ने इस योजना की शुरूआत की। दोनों ही स्थानों पर हरियाली रथ को हरी झंडी दिखाकर जिले के विभिन्न इलाकों में निःशुल्क पौध वितरण के लिए रवाना किया गया। लोगों को फलदार और औषधीय पौधे एक फोन काॅल पर घर पहुंचाकर निःशुल्क मिलेंगे। वन विभाग ने लोगों को निःशुल्क पौधे देने के लिए विभागीय अधिकारियों के फोन नंबर भी जारी कर दिए हैं। कोरबा वनमण्डल में इस योजना के तहत लगभग तीन लाख पौधे और कटघोरा वनमण्डल में छह लाख पौधों का वितरण आम लोगों को निःशुल्क किया जायेगा। लोगों की मांग के अनुसार एक फोन काॅल पर ही घर बैठे वन विभाग के अधिकारी घर तक पहुंचाकर लोगों को पौधे देंगे। योजना के तहत लोगों को ओैषधीय पौधे, फलदार पौधे, जामुन, पपीता, मुनगा, गिलोय, सीताफल, हाड़जोड़, अर्जून, शीशम, साल, नीम, गुलमोहर, आंवला आदि प्रजाति के पौध निःशुल्क उपलब्ध कराये जायेंगे। लोग 31 जुलाई तक संबंधित अधिकारियों को फोन कर अपने घरों तक निःशुल्क पौधे मंगा सकेंगे। कटघोरा वनमण्डल में वन विभाग की नर्सरियों में छह लाख पौधे और कोरबा वनमण्डल की नर्सरियों में तीन लाख से अधिक पौध वितरण के लिए तैयार कर लिये गये हैं।
जन सामान्य पौधे मंगाने के लिए कोरबा वनमण्डल क्षेत्र के तहत बालको के वन परिक्षेत्राधिकारी के फोन नंबर 7000625744 पर, करतला वन परिक्षेत्र के अधिकारी के फोन नंबर 7869939187, लेमरू वन परिक्षेत्राधिकारी के फोन नंबर 6261578190 पर फोन कर सकते हैं। इसी प्रकार कटघोरा वनमण्डल क्षेत्र के अन्तर्गत निःशुल्क पौधे प्राप्त करने के लिए जन सामान्य उप वनमण्डलाधिकारी पाली से मोबाईल नंबर 9425227185, परिक्षेत्र अधिकारी कटघोरा से मोबाईल नंबर 9893539187, वनपाल लाल यादव से मोबाईल नंबर 7354014577 और सहायक रामकुमार यादव से मोबाईल नंबर 8719892202 पर संपर्क कर आवश्यकतानुसार पौधों की मांग कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *