रायपुर। राज्य के विभिन्न निगम-मंडलों में रिक्त पदों का रास्ता खुलते ही दावेदारों में पद लेने के लिए होड़ मच गई है। इधर कांग्रेस के बड़े नेता भी अपने समर्थकों को नियुक्ति दिलाने के लिए कमर कस चुके हैं। माना जा रहा है कि अगले सप्ताह दावेदारों के नामों की छंटनी कर नाम सार्वजनिक कर दिया जाएगा।
कांग्रेस सूत्रों ने की माने तो आने वाले एक सप्ताह के भीतर निगम-मंडलों में रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए नाम सार्वजनिक कर दिया जाएगा। इधर दावेदारों द्वारा अपने-अपने नेताओं के माध्यम से विभिन्न निगमों और मंडलों में कुर्सी पाने के लिए आवेदनों जमा कराने का दौर भी शुरू हो गया है। वर्तमान में जमा हो रहे आवेदनों के अतिरिक्त भी पहले से हजारों की संख्या में दावेदारों का आवेदन जमा हो चुका है। लेकिन विभिन्न चुनावों के चलते इन आवेदनों पर कोई विचार नहीं हो सका था। जमीनी स्तर पर काम कर रहे कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिख रहे हैं कि उन्हें लंबे इंतजार का फल मिलने वाला है। वहीं बड़े नेताओं के समर्थक और विश्वासपात्र कार्यकर्ता इस उम्मीद में हैं कि उनके नेता उन्हें कुर्सी दिलाने में सफल रहेंगे। इसी उत्साह में इन दिनों कार्यकर्ताओं ने अपनी सक्रियता भी बढ़ा दी है। हालांकि कांग्रेस के लिए हजारों आवेदनकर्ताओं में से चुनिंदा नाम छांटना आसान भी नहीं है, नाम कटने वाले कार्यकर्ता निश्चित रूप से नाराज भी होंगे। राज्य में कई निगम-मंडल अध्यक्ष के पद कैबिननेट स्तर के तो कई राज्यमंत्री दर्जे के हैं, ऐसे में अधिकांश कार्यकर्ता किसी न किसी तरह से कुर्सी तक पहुंचना भी चाहते हैं। दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी पीएल पुनिया ने भी बैठक में स्पष्ट कर दिया था कि अब निगम-मंडलों में अध्यक्ष पद की नियुक्ति में देर नहीं होगी, पीसीसी द्वारा प्राप्त सूची को आलाकमान के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा, आलाकमान से हरी झंडी मिलते ही नियुक्ति कर दी जाएगी।