रायपुर। राजधानी में इस वर्ष यदि किसी भी जोन के अंतर्गत जलभराव की समस्या उत्पन्न होगी तो इसके लिए सीधे-सीधे जोन कमिश्नर को ही जिम्मेदार माना जाएगा। जल भराव न हो, इसके लिए अभी से समुचित उपाए किया जाए। वहीं बारिश के दौरान किसी भी गरीब को खाद्यान्न की कमी न हो, इसके लिए भी व्यवस्था की जाए।
यह कहना है कि महापौर एजाज ढेबर का, निगम अधिकारियों के साथ संपन्न हुई बैठक में महापौर श्री ढेबर ने अधिकारियों को दो टूक शब्दों में सीधा कहा कि काम में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वर्तमान में मानसून राज्य में पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है। विगत वर्षों में भी शहर के विभिन्न इलाकों से जलभराव की सूचनाएं मिलती रहीं है। इस वर्ष इस तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए जोन कमिश्रर अभी से अपने-अपने इलाकों में इसकी मॉनीटरिंग शुरू कर दें। बड़े नाले व नालियों की समुचित सफाई, जल निकासी की उचित व्यवस्था अभी से कराया जाए ताकि शहर में भारी वर्षा की स्थिति में जल निकासी की सुगम व्यवस्था हो सके और किसी भी इलाके में जलभराव की समस्या ही उत्पन्न न हो सके। भारी बारिश के दौरान रोजी-मजदूरी कर खाने-कमाने वालों को भी किसी भी से खाद्यान्न की कमी न हो। इस बात की सुनिश्चितता भी जोन कमिश्रर अभी से कर लें। चालू बारिश के मौसम को देखते हुए उन्होंने सभी जोन कमिश्ररों को खाद्यान्न के पैकेट तैयार करके रखने तथा गरीबों व अत्यंत गरीबों को फौरी तौर पर मदद करने का भी निर्देश दिया है।