939 सक्रिय मरीजों का ईलाज जारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की महामारी के बीच अब यहां कोनोरा संक्रमितों का आकड़ा 1662 पहुंच गया है, जिनमें 939 सक्रिय मरीज है, वहीं अब तक 715 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी किए गए है। 14 जून को राज्य में 113 नये मरीज मिले है, हालांकि 84 भर्ती मरीज डिस्चार्ज भी किए गए है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कल देर रात तक राज्य में कोरोना के कुल 113 नये संक्रमित मरीज मिले है, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों का आकड़ा 1662 पहुंच गई है। राज्य में कल कोरबा से 44, बलरामपुर से 28, जांजगीर-चांपा से 14, दुर्ग, रायगढ़ व रायपुर से 06-06, बलौदाबाजार से 03, गरियाबंद, बिलासपुर व जशपुर से 02-02 मरीज मिले है। नये मरीजों के साथ-साथ कल 84 भर्ती मरीज ठीक भी हुए है जिन्हें डिस्चार्ज किया गया है। हालांकि वर्तमान में सक्रिय मरीजों की बात करें तो 939 मरीज है जिनका ईलाज जारी है।
छत्तीसगढ़ में अब तक 104008 संभावित लोगों को सैंपल लेकर जांच किया गया है, जिनमें अभी तक 1662 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इनमें 715 मरीज स्वस्थ हो चुके है। कल रात्रि एम्स रायपुर में भर्ती रायगढ़ व महासमुंद के 02 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की मुत्यु हुई है। इनमें रायगढ़ से पाये गये मरीज कैंसर का मरीज भी था जिसका ऑपरेशन किया गया था, वहीं महासमुंद से मिले मरीज जिसकी मृत्यु हुई है वो पूर्व में रायपुर के निजी अस्पताल में भी भर्ती था एवं टी.बी., उच्च रक्तचाप व लकवे जैसे बीमारी से पीडि़त था, जिसे सुधार नहीं होने पर गंभीर अवस्था में एम्स रिफर किया गया था। एम्स में जांच में मृतक कोरोना पॉजीटिव पाया गया।