भिलाई। बापू नगर खुर्सीपार स्थित श्री जलाराम मंदिर में संत शिरोमणि जलाराम बापा की 2020वीं जयंती मनाई जाएगी। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से संत जलाराम के अनुयायी सहभागिता प्रदान करेंगे। श्री जलाराम सेवा समिति के अध्यक्ष ललितभाई पटेल के मुताबिक 21वर्ष पूर्व बापू नगर खुर्सीपार में संत श्री जलाराम बापा का मंदिर निर्माण कराया गया है। इस मंदिर में श्रीराम दरबार, शिव लिंग तथा दुर्गा मांँ की भी प्राण प्रतिष्ठा का गई है। हर साल की तरह इस बार भी जलाराम बापा की जयंती धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस कड़ी में 2 नवंबर को संध्या शोभायात्रा निकाली जाएगी। अगले दिन 3 नवंबर को प्रात: 10 बजे पूजा अर्चना तथा दोपहर 12 से हवन होगा। तत्पश्चात भंडारा का आयोजन भक्तों के लिए रखा गया है। भंडारे के पश्चात कीर्तन व रात में रास गरबा का आयोजन होगा।