बड़ी खबर: आरपी मंडल बनाये गए प्रदेश के नए मुख्य सचिव

रायपुर। कई दिनों की माथापच्ची के बाद आख़िरकार प्रदेश शासन ने नए मुख्य सचिव की नियुक्ति को हरे झंडी दे दी है। भूपेश सरकार ने 1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राजेंद्र प्रसाद मण्डल को प्रदेश का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है।राजेंद्र प्रसाद मण्डल इससे पहले एमपी के दमोह, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, रायपुर के कलेक्टर रह चुके हैं।
मंडल राजस्व, ट्रायबल, पंचायत, पीडब्लूडी, फॉरेस्ट, लेबर समेत कई विभागों के सिकरेट्री रह चुके हैं। पंचायत और ग्रामीण विकास में वे दूसरी बार सचिव बने थे।
आर पी मंडल मूलतः बिहार के रहने वाले है लेकिन, उनके पिता बिलासपुर रेल डिवीजन के अस्पताल में डाक्टर थे। इसलिए, उनकी स्कूली शिक्षा बिलासपुर के मल्टीपरपस हायर सेकेंड्री स्कूल में हुई। रायपुर इंजीनिरिंग कालेज से उन्होंने इलेक्ट्रिकल में बीई किया। इसके बाद खड़गपुर आईआईटी से एमटेक। एमटेक करने के बाद मंडल यूपीएससी में सलेक्ट होकर आईएएस बन गए।
मंडल को सीएस बनने के बाद उनके बैच के सीके खेतान को राजस्व मंडल का चेयरमैन अपाइंट किया गया है। राजस्व मंडल के चेयरमैन अजय सिंह अब रायपुर लौट रहे हैं। वे योजना मंडल के डिप्टी चेयरमैन होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *