कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद दुर्गुकोंदल में दहशत का माहौल
कांकेर। जिले के विकासखंड दुर्गुकोंदल के अंतर्गत ग्राम पंचायत कलंगपुरी एवं ग्राम पंचायत हाटकोदल में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पूरे अंचल में दहशत का माहौल है। विकासखंड के विभिन्न ग्रामों को ग्रामीणों ने पूरी तरह से लॉक डाउन कर दिया है। ग्राम पंचायत सुरुगदोह एव कोडेकुसी के ग्रामीणों के द्वारा मेन रोड एवं अपने गांव के गली मोहल्ले में रस्सी एवं झााडिय़ों लकडिय़ों से रास्ते को पूरी तरह से बंद कर बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंधित लगा दिया है।
कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद लोगों में दहशत है, जिससे बाहरी आदमी को पूरी तरह से आने जाने पर प्रतिबंधित किया गया है। आपस में लोग चर्चा करते हुए सावधानी बरतने को कहा जा रहा है, तथा बाहरी व्यक्ति को पूर्ण रूप से प्रवेश वर्जित एवं प्रतिबंधित किया गया है। विकासखंड के लोहतर, सोनाद, ईपरभेली, जाडेकुसे, भंडारडिगी, डागरा, हाटकोदल, गोटुलमुडा, सिवनी, कालागांव सहित ब्लॉक के कई गांव पूरी तरह से लाकडाऊन कर दिया गया है। इस प्रतिबंध से यहां आने जाने वालों की परेशानी बढ़ गई है। वहीं ग्रामीणों के द्वारा सावधानी बरतने है और बाहर से आने वाले लोगों को प्रतिबंधित कर रहे हैं।