नईदिल्ली। प्राइवेट सेक्टर के बैंक कोटक महिंद्रा बैंक (केएमबी) ने सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज दर 0.50 फीसदी घटा दी है। यानी आधा फीसदी और कमी। इससे पहले, बैंक ने पिछले महीने डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज को दो बार घटाया था। बैंक ने एक बयान में कहा कि अब एक लाख रुपये से ज्यादा के दैनिक डिपॉजिट पर ब्याज 4 फीसदी मिलेगा जो पहले 4.50 फीसदी था। उससे कम जमा पर ब्याज 3.50 फीसदी होगा।
देश के केंद्रीय बैंक यानी आरबीआई ने पिछले सप्ताह ही रीपो और रिवर्स रीपो रेट में बदलाव किया है। दोनों को 0.40त्न घटाया गया है। कोटक महिंद्रा बैंक ब्याज दर में बदलाव भारत के निवासियों के सेविंग्स अकाउंट के संदर्भ में ही लागू होगा। अभी कर्ज की मांग कम होने से ब्याज दर घट रही हैं।
देश का सबसे बड़ा बैंक यानी एसबीआई बचत जमा खाते पर 2.75 फीसदी ब्याज दे रहा है, जबकि यस बैंक समेत अन्य बैंकों ने डिपॉजिट पर जल्द ब्याज घटाए जाने के संकेत दिए हैं। हाल में मीडिया के साथ बातचीत में कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी उदय कोटक ने कहा था कि कोरोना महामारी के बीच डिपॉजिट को लेकर बैंकों को फोकस करना होगा।
यस बैंक, इंडसइंड बैंक और डीबीएस सहित कोटक महिंद्रा बैंक अपने सेविंग अकाउंट पर ज्यादा ब्याज देने के लिए जाने जाते हैं। पिछले कई सालों से ये 7 फीसदी तक की दर से इन पर ब्याज देते रहे हैं।