दिल्ली में बिजली की मांग मौसम के उच्च स्तर 5,268 मेगावाट पर पहुंची

नईदिल्ली। भीषण गर्मी और लू की लपटों से तपती दिल्ली में रविवार रात को बिजली की मांग चालू मौसम के उच्चतम स्तर 5,268 मेगावाट पर पहुंच गयी। बिजली वितरण कंपनियों ने सोमवार को कहा कि रविवार रात 11 बजे के बाद दिल्ली में 5,268 मेगावाट बिजली की मांग थी। पिछले साल 24 मई को बिजली की मांग 5,094 मेगावाट थी। अधिकारियों ने कहा कि पिछले साल मई 2019 में बिजली की सबसे अधिक मांग 31 मई को 6,461 मेगावाट दर्ज की गयी थी। यह इस महीने में पहली बार पिछले साल मई के किसी दिन के मुकाबले सबसे अधिक बिजली की मांग रही। वितरण कंपनी बीएसईएस के प्रवक्ता ने कहा कि बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड और बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड ने क्रमश: 2,448 और 1,227 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की। पिछले साल दिल्ली में बिजली की उच्चतम मांग 7,409 मेगावाट रही थी। बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड ने रविवार को 1,493 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *