लापरवाह चालक हुआ सस्पेंड

कोरबा। एसईसीएल डम्पर ऑपरेटर गेंदराम जायसवाल 240 टन डम्पर के पास रिफ्यूलिंग के लिए टैंकर लेकर पहुंचा था। उसकी लापरवाही के कारण काफी मात्रा में डीजल बर्बाद हुआ था जबकि इस नुकसान से बचा जा सकता था। जांच में भी एसईसीएल ने इसे चालक की लापरवाही माना है।जिसके बाद उसे सस्पेन्ड कर दिया और शो कॉज नोटिस भी जारी किया गया है।
एसईसीएल क्षेत्र गेंवरा के कोल माइंस में डीजल रिफ्यूलिंग के दौरान सैकड़ो लीटर डीजल बहकर बर्बाद हो गया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ । इसकी जानकारी जब एसईसीएल मुख्यालय को लगी तो खबर पर संज्ञान लेते हुए ,डीजल की बर्बादी पर एसईसीएल ने डीजल टैंकर आपरेटर को सस्पेंड कर दिया। एसईसीएल प्रबंधन ने टैंकर ऑपरेटर गेंदराम जायसवाल को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *