दीये से रौशनी कर वस्त्र, मिठाई भेंट किये
कोरबा। एक ओर जब हर घर में रोशनी और दीवाली की खुशियां बिखर रही थीं तो दूसरी ओर सर्वमंगला मंदिर के निकट आवास निर्माण कर बसाए गए भिक्षुक परिवारों और प्रशांति आश्रम में रह रहे वृद्धजनों के साथ युवाओं ने दीपावली मनाकर खुशियां बांटी। वार्ड क्रमांक 4 इंदिरा नगर दुरपा रोड निवासी सामाजिक कार्यकर्ता शहादत अली के नेतृत्व में युवाओं ने रविवार को बड़ी दीपावली की रात भिक्षुको व वृद्धों के आवास को दीये जलाकर सजाया और फिर उन्हें तथा उनके बच्चों को नए वस्त्र, लाई- बताशा, मिठाई तथा पटाखे भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। सभी ने टीम के इस आत्मीयपन के लिए भरे गले व नम आंखों से आशीर्वाद देकर सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर शहादत अली के साथ अल्ताफ, पिंकू, आबिद अली,अंकित,नुरुल,जुनैद,विक्की, साहिल,सोनू आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया।
0 वृद्धाश्रम में मनाया गया जन्मदिन
समाजसेवी कमलेश भारती ने अपना जन्मदिन प्रशांति वृद्धाश्रम में बुजुर्गजनों के साथ मनाया। उनके साथ दोपहर का भोजन कर अपने साथियों के साथ यहां समय व्यतीत किया। इस दौरान बुजुर्गजनों को भेंट भी प्रदान किए गए।