हिंदी दिवस पर स्केच प्रतियोगिता का आयोजन

अंबिकापुर
होली क्रॉस वीमेन्स कॉलेज अंबिकापुर के हिंदी विभाग में हिंदी दिवस के अवसर पर  स्केच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने हिंदी के साहित्यकारों का स्केच बनाया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।  निर्णायक मंडल में सि. दिव्या गुलाब सहायक प्राध्यापक गणित,  प्रज्ञा सिंह सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी एवं मनीषा राजवाड़े भूगोल रहे।

प्रथम स्थान पर अदिति शर्मा बी.ए. प्रथम वर्ष ,द्वितीय स्थान पर अर्चना यादव ,बीएससी द्वितीय वर्ष ,तृतीय स्थान पर  दो छात्राएं रहीं  सपना अपूर्वा ,बीएससी अंतिम वर्ष एवं   आकांक्षा सिंह बीएससी अंतिम वर्ष । छात्राओं को पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सि. शांता जोसेफ ने हिंदी विभाग एवं प्रतिभागी छात्राओं को बधाई एवं शुभकामना दी। कार्यक्रम का संयोजन एवं सहयोग हिंदी विभाग की  सहायक प्राध्यापक डॉ. मृदुला सिंह, डॉ सरिता भगत , कविता एक्का एवं विनीता आर्य का था।