सरपंच-सचिव पर गबन का आरोप, जांच के लिए पहुंचे अधिकारी

ग्राम सभा के बाद भी नहीं हो पाई कार्रवाई
कोरबा। पाली ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत अण्डीकछार के सरपंच अजमेर सिंह व सचिव धनीराम पर ग्रामीणों ने 14वें वित्त की राशि गबन करने का आरोप लगाया था। मामले की शिकायत कलेक्टर से की गई थी जिसकी जांच के लिए पाली के करारोपण अधिकारी महेशराम कंवर गांव पहुंचे जिनकी मौजूदगी में ग्राम पंचायत भवन परिसर में ग्रामसभा आयोजित की गई। सरपंच, सचिव के ऊपर लगाए गए आरोपों की जांच की गई। ग्रामीणों ने शिकायत के आधार पर जांच की मांग की थी जिसमें प्रमुख रूप से नल-जल योजना, स्कूल अहाता निर्माण, नाली निर्माण व शौचालय निर्माण कार्य सहित अन्य कामकाज में बंदरबांट करने की शिकायत की गई थी। इस ग्रामसभा में सचिव से जानकारी ली गई। इस दौरान सचिव धनीराम दस्तावेजों के पन्ने पलटते रहे लेकिन कोई जवाब नहीं दे सकें। सरपंच अजमेर सिंह भी हामी भरते नजर आए। ग्रामसभा के दौरान लोग काफी आक्रोशित नजर आए। ग्रामसभा के बाद भी सरपंच-सचिव पर कार्रवाई सुनिश्चित नहीं की जा सकी है। करारोपण अधिकारी महेश राम कंवर ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत पर वे जांच के लिए पहुंचे हैं। उच्च अधिकारियों को यथास्थिति की जानकारी दी जाएगी। मामले की जांच की जा रही है। जांच में अगर गड़बड़ी पाई जाती है तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ग्रामसभा में शिकायतकर्ता फलेश्वर श्रीवास, राजू सिंह राज, खोरीलाल, राधेलाल, जनपद सदस्य प्रतिनिधि हरनारायण यादव, बाबूलाल व देवीलाल सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *