मोतीसागरपारा रेतघाट की घटना
कोरबा। जिले के कई रेत घाटों का ठेका कार्य पूर्ण हो चुका है। ठेकेदारों द्वारा रेतघाटों से खुदाई की जा रही है। बुधवार की सुबह मोतीसागरपारा स्थित रेतघाट में भी ठेकेदार द्वारा रेत खुदाई कराई जा रही थी। इसी दौरान खुदाई स्थल से नरकंकाल निकलने लगे। ट्रैक्टर में रेत लोड करने के दौरान सड़क पर ही एक नर कंकाल गिर गया। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी व्याप्त हो गई। वहीं नरकंकाल के बाहर निकलने से लोग खासा आक्रोशित भी नजर आए। बताया जाता है कि मोतीसागरपारा रेतघाट के समीप शमशान घाट स्थित है। ठेकेदार की लापरवाही के कारण शमशान घाट की ओर खुदाई करा दी गई। शमशान घाट से नरकंकाल खुदाई के दौरान निकले लगे। इस तरह की घटनाओं पर पहले भी मोतीसागरपारा के लोग आपत्ति जता चुके हैं।