महासमुंद। बाइक से गांजा परिवहन करते एक युवक को सरायपाली पुलिस ने पकड़ा। पुलिस ने बताया कि झिलमिला के पास वाहन की तलाशी के दौरान झिलमिला निवासी आरोपी विशाल पाल उर्फ सोनू पिता प्रसेनजीत पाल (21) के कब्जे से 4 किलो गांजा बरामद की। युवक ने बताया कि उक्त गांजा अपने घर की बाड़ी से ले जा रहा था। जिस पर नारकोटिक्स एक्ट 20 क के तहत कार्रवाई की गई।