भिलाई। शार्ट फिल्म प्लास्टिक द किलर रिलीज, सेल द्वारा जन जागरूकता हेतु निर्मित शार्ट फिल्म प्लास्टिक द किलर कार्यपालक निदेशक भिलाई इस्पात संयंत्र के के सिंह द्वारा रिलीज किया गया। इस अवसर पर पब्लिक रिलेशन विभाग के महाप्रबंधक जैकब कुरियन, कार्यपालक निदेशक कार्मिक प्रशासन सचिवालय के उप महा प्रबंधक एच. शेखर विशेष रूप से उपस्थित थे। फिल्म को यू ट्यूब के मध्यान से पूरे विश्व में रिलीज किया गया है। प्लास्टिक थे किलर फि़ल्म के डायरेक्टर बिन्नी पॉल, हीरो मनोज जोशी तथा विलेन का रोल उप महा प्रबंधक नगर सेवाएं के.के. यादव ने किया है । स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्लास्टिक, झिल्ली पन्नी से होने वाले प्रदूषण, पर्यावरण को हो रहे नुकशान के विषय में बॉलीवुड स्टाइल में एक्शन के साथ फिल्माया गया है। फिल्म के अंत में कार्यपालक निदेशक द्वारा पॉलिथीन का उपयोग नही करने के विषय में संदेश दिया गया है। इसके पूर्व संयंत्र द्वारा स्वच्छता पर शार्ट फिल्म परिवर्तन तथा डेंगू डॉन बनाया था। फिल्म परिवर्तन को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ओरछा में सम्मानित किया गया था तथा दोनों फिल्मों को भिलाई नगर पालिक निगम द्वारा प्रशंशा पत्र दिया गया था।