भिलाई। न्यू खुर्सीपार, कपड़ा मार्केट, सिंधी कालोनी, सिंधी धर्मशाला के पास रहनेवाले 19 वर्षीय रजत शर्मा उर्फ सोनू की धनतेरस की रात में लगभग 11 बजे करेंट लगने से मृत्यु हो गई। वह अपने घर की छत पर से नीचे तरफ झालर लटका रहा था इसी दरम्यान वह छत के नजदीक से गुजर रही हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया और छत पर ही गिर गया। छत पर उस समय उसका बड़ा भाई और उसकी मम्मी भी थी। उन दोनों के द्वारा शोर मचाने पर तुरंत ही मोहल्ले के कई युवक आ गये और उन्होंने अपनी तरफ से पंपिंग इत्यादि करके कृत्रिम सांस देने की कोशिश की। स्थिति गंभीर देखकर उसे मोहल्ले के युवकों द्वारा तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहाँं डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।