रायपुर। ग्राम पंचायत राखी के आरोपी उमेश बारले द्वारा आए दिन शिक्षित बेरोजगारों को अलग-अलग स्थानों पर संपर्क कर लूटने का काम जारी है। उक्त आरोपी द्वारा नोहर कुमार सिन्हा आयु 27 वर्ष पिता किशन सिन्हा निवासी कोटेकोहरा छुरिया राजनांदगांव को एयरपोर्ट में ग्राउंड हेल्डिंग के पद पर नौकरी लगाने के नाम दो लाख रुपये की धोखाधड़ी किया। प्रार्थी द्वारा बार-बार पूछे जाने पर भी आरोपी द्वारा टालमटोल कर उसके साथ दो लाख की धोखाधड़ी कर मोबाइल में बात करना बंद कर दिया। उक्त मामले में राखी थाने ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला कायम किया है।