तंबाखू उत्पाद का अवैध परिवहन करते हुए 4 गिरफ्तार

बड़ी मात्रा में तंबाखू उत्पाद किये गये जप्त, जिस व्यपारी ने बेचा वह भी पकड़ाया
कोंडागांव।
जिले के थाना प्रभारी विश्रामपुरी के नेतृत्व में लॉकडाउन के दौरान अवैध रूप से तंबाखू उत्पाद गुटखा, बीड़ी, गुड़ाखू, बिक्री हेतु परिवहन करते 03 आरोपियों के साथ महिन्द्रा बोलेरो पीकअप क्रमांक सीजी-05 डी-1358 जप्त किया गया है। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में तंबाखू उत्पाद जप्त किया गया है। आरोपियों का कृत्य लॉकडाउन के निर्देर्शो का उल्लंघन करते पाये जाने से उनके विरूद्ध थाना विश्रामपुरी में अपराध क्रमांक 23/2020 धारा 188 भादवि पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जब्तशुदा वाहन की तलाशी लेने पर लॉकडाउन के दौरान प्रतिबंधित वस्तुएं तम्बाखू उत्पाद इत्यादि मिले जिनके विवरण के अनुसार योगश्वर पटेल से 10 किलो ग्राम तम्बाखू, 10 पैकेट राजश्री गुटका, 10 पैकेट जर्दा, 08 पैकेट गुड़ाखू, 05 पैकेट गोला बीड़ी, अजय उर्फ छोटू साहू पिता ज्ञानेश्वर के कब्जे से 05 किलो ग्राम तम्बाकू, 10 पैकेट राजश्री गुटखा, 10 पैकेट जर्दा, 08 पैकेट गुड़ाखू, 03 पैकेट गोला बीड़ी, देवेन्द्र मेश्राम पिता पूरन से 05 किलोग्राम तम्बाकू,10 पैकेट राजश्री गुटखा, 12 पैकेट जर्दा, 08 पैकट गुड़़ाखू, 02 पैकेट गोला बीड़ी कुल जुमला किमती 2,27,560/- रू0 जप्त कर कब्जा पुलिस द्वारा लिया गया। आरोपियों से पूछताछ में बताया कि उक्त सामाग्री सिकन्दर किराना स्टोर केशकाल से क्रय किया गया है। आरोपियों द्वारा बताये अनुसार सिकन्दर किराना स्टोर में तलाशी लेने पर उसका संचालक मोहम्मद असलम पिता तार मोहम्मद के कब्जे से जूट की बोरी मे 20 किलो तम्बाखू और दो प्लास्टिक बोरी मे भरे 100 पैकेट राजश्री पान मसाला किमती 28,000/-रू0 बरामद कर जप्त किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही मे निरीक्षक भापेन्द्र साहू थाना प्रभारी विश्रामपुरी, उपनिरीक्षक – शशिभूषण पटेल, प्रधान आरक्षक सोनवानी मरकाम, आरक्षक लक्ष्मी बघेल एवं अन्य स्टाफ की अहम् भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *