ट्रक से गुड़ाखु-गुटका सहित 1 आरोपी गिरफ्तार

कोंडागांव। जिले के केशकाल में गैरेज संचालक के ट्रक से बहुत बड़ी तादात में प्रतिबंधित गुड़ाखु-गुटका जप्त किया गया है। लॉकडाउन के दौरान अवैध रूप से तंबाखू उत्पाद गुडाखू एवं गुटखा बिक्री हेतु परिवहन करने पर 01 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। लॉकडाउन के निर्देर्शो का उल्लघन करते पाये जाने से उसके विरूद्ध थाना केशकाल में अपराध क्रमांक 57/2020 धारा 188 भादवि पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबीर सूचना के आधार पर ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेई-0671 का चालक डुमरतराई रायपुर से किराना सामान के साथ प्रतिबंधित गुटखा तथा गुडाखू अवैध लाभ के नीयत से केशकाल ला रहा है। सूचना पर थाना केशकाल के सामने नाकेबंदी कर उक्त ट्रक को रोककर पूछताछ किया गया पूछताछ में उसने अपना नाम तुलसी प्रधान उर्फ तुसार पिता भुजबल प्रधान जाति हल्बा उम्र 23 वर्ष निवासी बडेडोगर थाना बडेडोगर जिला कोण्डागांव का होना बताया, ट्रक की चेकिंग करने पर किराना सामान के मध्य में 16 कार्टून गुडाखू जिसमें 13 कार्टून में मंदिर छाप गुड़ाखू 110088 नग, 03 कार्टून में सूरज छाप गुड़ाखू 432 नग, तथा 10 कार्टून में आशिकी गुटखा 1000 पुड़ा जुमला रकम 218400 बरामद किया गया। आरोपी ट्रक चालक तुलसी प्रधान का कृत्य लॉकडाउन के निर्देर्शो का उल्लघन करना पाये जाने से उसके विरूद्ध थाना केशकाल में अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण में केशकाल पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है । सम्पूर्ण कार्यवाही मे निरीक्षक देवेन्द्र दर्रो, सउनि लोकेश्वर नाग, प्रधान आरक्षक ओम प्रकाश नरेटी, थानसिंह चन्द्रवंशी आरक्षक महेन्द्र नेताम, आजू राम एवं अन्य स्टाफ की अहम् भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *