खरगे के आने पहले प्रभारी सचिव चंदन आएंगे आज

रायपुर

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 8 सितंबर को राजनांदगांव जिले के दौरे पर आ रहे है और उनके आने से पहले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव 7 सितंबर की सुबह राजधानी रायपुर पहुंच रहे है और दिनभर जीपीएम जिले के दौरे पर रहेंगे और शाम को राजनांदगांव के लिए रवाना हो जाएंगे।

प्रभारी सचिव चंदन 7 सितंबर को सुबह 8.30 बजे रायपुर से गौरेला जिला-जीपीएम के लिये रवाना होंगे। दोपहर 12.30 बजे सर्किट हाउस गौरेला में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव एवं शोभायात्रा में शामिल होंगे। दोपहर 2.30 बजे गौरेला से रायपुर के लिये रवाना होंगे। शाम 6.30 बजे रायपुर पहुंचकर राजनांदगांव के लिये रवाना होंगे। रात्रि 8.30 बजे राजनांदगांव पहुंचेंगे एवं रात्रि विश्राम राजनांदगांव में करेंगे। 8 सितबंर को ग्राम ठैकवा, राजनांदगांव में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यक्रम में भाग लेंगे। शाम 4 बजे राजनांदगांव से रायपुर के लिये रवाना होंगे। शाम 6 बजे सर्किट हाउस रायपुर पहुंचेंगे एवं रात्रि विश्राम रायपुर में करेंगे।