रायपुर। प्रदेश में आज कोरोना के पांच नए मरीज सामने आए हैं। इन्हें मिलाकर छत्तीसगढ़ में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर सौ हो गई है।
आज राजनांदगांव में चार और कोरबा में एक मरीज की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। राजनांदगांव में कोरोना संक्रमित पाए गए सभी चार मजदूर मुंबई से आए हैं। वहीं, कोरबा का मरीज नई दिल्ली से लौटा था। ये सभी प्रवासी मजदूर है और इन्हें क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था।
इधर, कोंडागांव जिले के केशकाल में एक प्रवासी श्रमिक रैपिड टेस्ट में कोरोना संदिग्ध पाया गया है। यह मजदूर कर्नाटक से आया था। कोरोना संक्रमण की पुष्टि के लिए इस श्रमिक का नमूना जगदलपुर भेजा गया है।
गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक कोरोना के उनसठ मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल कोरोना संक्रमित इकतालीस मरीजों का इलाज चल रहा है।