बिलासपुर। श्रमिकों से ट्रेन किराए के नाम पर 52 हजार 950 रूपए की अवैध वसूली का मामला सामने आयाा है। मिली जानकारी के अनुसार ये मामला गुजरात के 6 ईंट भट्ठा मालिकों और उनके मुंशियों द्वारा छत्तीसगढ़ के 71 श्रमिकों से श्रमिक स्पेशल रेलगाड़ी के किराए के एवज में अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आया है। श्रमिक स्पेशल रेलगाडिय़ों से बिलासपुर लौटे श्रमिकों से किराया वसूल किए जाने की शिकायत का मामला सामने आने पर कलेक्टर बिलासपुर ने क्वारेंटीन सेंटर में ठहराए गए श्रमिकों से जब इस संबंध में पूछताछ की गई और उनके बयान लिए गए तब यह बात सामने आयी कि श्रमिकों से ट्रेन किराए के नाम पर अवैध वसूली की गई है। कलेक्टर बिलासपुर ने इस शिकायत की जांच का विस्तृत प्रतिवेदन श्रमिकों के बयान सहित छत्तीसगढ़ शासन के श्रम विभाग को अग्रिम कार्रवाई के लिए भेजा है।