कल फिर आएंगे केंद्रीय मंत्री अमित शाह, BJP के वरिष्ठ नेताओं के साथ करेंगे बैठक

रायपुर
 इसी साल के अंंत छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने को है और इस चुनावी साल केंद्रीय मंत्रियों का लगातार छत्तीसगढ़ दौरा जारी है। इसी बीच एक बार फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार, कल शाम अमित शाह छत्तीसगढ़ आएंगे। इस दौरान वे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की बैठक लेंगे।
 प्रदेश की बची हुई सीटों के प्रत्याशियों को लेकर भी चर्चा होगी। इसके अलावा भाजपा घोषणा पत्र समिति, आरोप पत्र समिति, चुनाव समिति की बैठक लेंगे। जिसके बाद 2 सितंबर की सुबह वापस लौट जाएंगे।