एमएक्स प्लेयर की नई वेब सीरीज मस्तराम की इस समय काफी चर्चा है। यह वेब सीरीज एक ऐसे स्ट्रगलिंग राइटर की कहानी है जो अडल्ट मैगजीन के लिए लिखने लगता है। सीरीज में मुख्य रोल में अंशुमान झा नजर आ रहे हैं। उनके ऑपोजिट रेणु के किरदार में ऐक्ट्रेस तारा अलीशा बेरी नजर आ रही हैं। तारा का जन्म मुंबई में साल 1988 में एक बिजनसमैन गौतम बेरी के यहां हुआ था। तारा की मां भी मॉडल रह चुकी हैं। तारा के पिता गौतम बेरी की पहली शादी किरण खेर से हुई थी। इस हिसाब से तारा ऐक्टर सिकंदर खेर की सौतेली बहन हुईं। शुरुआती पढ़ाई के बाद तारा की हायर एजुकेशन अमेरिकन के कैलिफॉर्निया में हुई है। तारा ने साल 2014 में मस्तराम नाम से ही आई हिंदी फिल्म से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। उस फिल्म में भी तारा ने रेणु का किरदार निभाया था। तारा ने साल 2011 में आई तेलुगू फिल्म 100त्न लव से सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू किया था। तारा ने साल 2015 में मशहूर डायरेक्टर अनुराग बसु के साथ टीवी सीरीज स्टोरीज बाय रबिंद्रनाथ टैगोर के एक एपिसोड चोखेर बाली में भी काम किया था। तारा ने मशहूर डायरेक्टर विक्रम भट्ट की फिल्म लव गेम्स में अलीशा का किरदार निभाया था। यह फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी। तारा ने मस्तराम से पहले लव लस्ट ऐंड कन्फ्यूजन और स्टेट ऑफ सीज में भी काम किया है। तारा अभी फिल्मों में नई ही मानी जाएंगी लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग अच्छी-खासी है। इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीरें काफी पसंद की जाती हैं और अभी उनके 1.9 लाख फॉलोअर्स हैं।