जिले में फल-फूल रहा कबाड़ का धंधा, नहीं लग पा रही रोक

कोरबा। जिले में कबाड़ का धंधा जोरों से चल रहा है। कार्रवाई के बाद भी रोक नहीं लग पा रही है। सूत्रों की मानें तो दूसरे जिलों से भी ट्रक लेकर कबाड़ धंधे से जुड़े कई व्यवसायी यहां पहुंच रहे हैं और वाहनों में कबाड़ लेकर निकल जाते हैं। पहले भी कई ट्रक पकड़ में आ चुके हैं जो जिले में आकर कबाड़ लेने पहुंची थी। चूंकि ऊर्जाधानी में सार्वजनिक व निजी संयंत्रों समेत एसईसीएल की खदानें भी संचालित हैं, जहां से कबाड़ चोरी की धटनाएं समय-समय पर सामने आ चुकी है। कबाड़ का धंधा चलने से संस्थानों में चोरी की घटनाएं भी बढ़ी है। सूत्र यह भी बताते हैं कि चारपहिया व भारी वाहनों माध्यम से रात के अंधेरे में दूसरे जिले भारी मात्रा में कबाड़ भिजवाया जाता है। गौरतलब है कि छुरी कटघोरा स्थित वंदना पॉवर प्लांट से 19-20 अक्टूबर की दरम्यानी रात लाखों का कबाड़ पार कर दिया था। हालांकि 24 घंटे के भीतर पुलिस ने मामले को सुलझा लिया था और चार आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का सामान जब्त करने में सफलता मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *