पुलिस व पत्रकारों का एक ही काम है लोगो को न्याय दिलाना – थाना प्रभारी
भटगांव। पुलिस थाना भटगाव में पुलिस और पत्रकार संघ भटगांव का दीपावली मिलन समारोह गया। जिसमे भटगांव के सारे पत्रकार साथी उपस्थित रहे और थाना प्रभारी घनश्याम देशमुख ने सभी पत्रकारों का सम्मान मिठाई भेट कर किये। इस अवसर थाना प्रभारी श्री देशमुख ने पुलिस को पत्रकारों व्दारा हर स्थिति मे हर संभव सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिये। साथ ही दीपावली मिलन समारोह के अवसर पर अंचल की सुख शांति के लिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी व पत्रकारों ने चर्चा किये। थाना प्रभारी श्री देशमुख ने आगे कहा कि पत्रकार व पुलिस एक ही काम है लोगो को न्याय दिलाना। इस मौके पर धर्मेन्द्र साहू अध्यक्ष पत्रकार संघ भटगांव, सहदेव सिंह सिदार उपाध्यक्ष पत्रकार संघ, बसंत सोनी , कमलेश पटेल , योगेश केशरवानी, गनपत बंजारे , राजू निराला, संदीप पटेल, योगेश जायसवाल इत्यादि पत्रकार सहित पुलिस थाना भटगाव के समस्त स्टाफ शामिल रहे।