90 साल की बुजुर्ग महिला ने कोरोना को हराया

अस्पताल से मिली छुट्टी
ठाणे।
महाराष्ट्र के ठाणे में एक 90 साल की बुजुर्ग महिला ने कोरोना वायरस संक्रमण को मात दे दी है और उन्हें मंगलवार यहां के सिविल अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. जिला प्रशासन ने बताया कि इसके अलावा ठाणे जिले के मीरा भायंदर नगर में सात महीने के बच्चे के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि जिले में मंगलवार को कोविड-19 के 121 मामले रिपोर्ट हुए हैं. जिले में संक्रमितों की संख्या 1,399 हो गई है और बीमारी ने 38 लोगों की जान ली है.
कल्याण डोम्बीवली में मंगलवार को आए 11 मामलों में पांच पुलिस कर्मी हैं. कल्याण डोम्बीवली के निगम आयुक्त विजय सूर्यवंशी ने मंगलवार को कहा कि इलाके में रहने वाले और मुंबई में काम करने वाले निवासियों को आठ मई से कल्याण से जाने या प्रवेश की इजाजत नहीं होगी. यह फैसला कोविड-19 के बढ़ते मामलों की वजह से किया गया है. इसके अलावा एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि स्थानीय नगर निकाय ने नवी मुंबई के सीआईडीसीओ केंद्र को लिया है जिसे कोविड-19 के लिए उपचार केंद्र में बदला जाएगा और इसमें 1200 मरीजों को रखा जा सकता है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने कहा कि महाराष्ट्र में इस समय स्थिति काफी चिंताजनक है क्योनी यहां पर 36 में से 34 जिले ष्टह्रङ्कढ्ढष्ठ-19 से प्रभावित हैं. मैं राज्य में वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए और आगे की कार्रवाई पर चर्चा करने के लिए सीएम के साथ बैठक करूंगा.
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 841 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 15,525 हो गई तथा अबतक 617 मरीजों की जान चली गई. अकेले मुम्बई में कोरोना वायरस के चलते 26 लोगों की मौत हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *