रंगोली, पेंटिंग, निबंध व फैंसी ड्रेस से दिया आजादी का अमृत महोत्सव का संदेश

बिल्हा/बिलासपुर

भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) रायपुर द्वारा बिल्हा के सांस्कृतिक भवन में आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश पर केंद्रित त्रिदिवसीय मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी में 15 अगस्त के अवसर पर विविध प्रकार की जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

आजादी के अमृत महोत्सव पर केंद्रित रंगोली, पेंटिंग, निबंध व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने भारी उत्साह से सहभागिता की। एक रंगोली देश के नाम रंगोली प्रतियोगिता में 7 शिक्षण संस्थानों के 29 प्रतिभागियों ने सहभागिता की। आजादी का अमृत महोत्सव पेंटिंग प्रतियोगिता में 26 प्रतिभागी शामिल हुए। मैं भी स्वतंत्रता सेनानी फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में नन्हें-मुन्ने बच्चों की प्रस्तुति देखते बनी। निबंध लेखन प्रतियोगिता के माध्यम से आजादी के महत्व विषयक जागरूकता प्रसार किया गया।