नक्सल प्रभावित अंतिम गांव झाड़ीखैरी मे ग्रामीणों का श्रमदान

राजनांदगांव

खुज्जी विधानसभा के सबसे सघन नक्सल क्षेत्र माने जाने वाले वनांचल के ग्राम झाड़ीखैरी मे ग्रामीणों के से अंतरार्जीय सीमा को जोडने वाले सड़क मार्ग को बनाने नवाज भाई के साथ जुटे श्रमदान करने ग्रामीण , किसानों और ग्रामीणों की ये पहल सकारात्मक है और ग्रामीण, युवा, किसान भूपेश बघेल की किसान और ग्रामीण हितैषी सरकार की कई योजनाओं से प्रसन्न होकर अपने गांवों मे सड़क या सुविधा जुटाने की सकारत्मक पहल ग्रामीण सफूर्त कर रहे है।

खास बात यह है कि सभी जो गांवों मे रह रहे है अपनी स्वेच्छा और इच्छा और ढींड संकल्प लेकर विकास मे अपनी भागीदारी तय कर रहे है। ग्राम पंचायत झाड़ीखैरी में नवाज भाई ने झाड़ीखैरी से महाराष्ट्र जोडने वाले रोड में श्रमदान छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर में घने जंगल वनांचल में बसे ग्राम पंचायत झाड़ीखैरी में नवाज भाई ने किया जिसमें ग्रामीणों की संख्या सैकड़ों मे रही है। नवाज भाई के साथ श्रम दान करने वाले चुम्मन साहु,सरपंच हेमसिंग निर्मलकर,सुनील लारोकर,ग्राम पटेल रोहित राम,कृष्णा कोमरे,बालसिंह मंडावी,रोहित राम पटेल,गणपत कतलाम,गंभीर पुर्राम,हरिचंद पुरार्मे,मेहतर तारम,सम्हारू मंडावी,बालेश्वर नरेटी,भैय्या राम श्याम,रामप्रसाद छावरे,रामसाय छवरे झाड़ीखैरी के समस्त ग्रामवासी महिला पुरुष सफूर्त क्रम दान किया है।