सुरक्षित घर वापसी मिशन-2 के लिए मुख्यमंत्री ने जारी की अपील

दूसरे राज्यों, शहरों में फंसे छत्तीसगढिय़ों को निकालने मुहिम शुरू
रायपुर।
छत्तीसगढ़ के छात्र-छात्राओं की कोटा-राजस्थान से सुरक्षित वापसी के बाद अब राज्य सरकार ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में, शहरों में फंसे लोगों को खासकर मजदूरों की वापसी के लिए प्रयास तेज कर दिया है। राज्य सरकार ने सुरक्षित घर वापसी मिशन-2 की शुरूआत करते हुए तीन हेल्पलाईन नंबर भी जारी कर दिया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुरक्षित घर वापसी मिशन-2 के तहत एक अपील जारी करते हुए कहा है-कोरोना की रोकथाम के लिए लॉकडाउन के कारण छत्तीसगढ़ निवासी श्रमिक भाई-ब हन तथ ा अन् य लोग विभिन्न राज्यों में फंसे हुए हैं। पहले चरण में जो जहां हैं, वहीं उनके ठहरने, भोजनादि की व्यवस्था की गई थी। लेकिन अब हम आपकी छत्तीसगढ़ वापसी की योजना पर कार्य कर रहे हैँ। ताकि आपको जल्द ही घर लौटने की अनुमति दिलाई जा सके। वापसी के दौरान मिलने वाली सलाहों का पालन करना और गांव-घर जाने के पहले अनिवार्य रूप से कोरंटाईन में रहना होगा। यदि आप स्वेच्छा से वापस छत्तीसगढ़ आन ा चाहते हों तो कृपया अपने से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियां निम्रलिखित हेल्पलाईन नंबरों 0775-2443809, मोबाइल 91098-49992, 75878-22800 पर संपर्क कर प्रदान करें। इसके साथ ही आप अपनी ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय में भी व्यवस्था हेतु सूचना दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *