छग में कोरोना नियंत्रण में, एम्स में 04 मरीजों का इलाज जारी

अभी भी 593 लोग क्वारेंटीन में रखे गये
23417 लोग होम क्वारेंटीन में
रायपुर।
छत्तीसगढ़ कोरोना की स्थिति अभी भी नियंत्रण में है। प्रदेश में वर्तमान में कोरोना संक्रमित सिर्फ 04 मरीज ही है जिनका अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर में इलाज जारी है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरूवार देर शाम को जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब सिर्फ 04 कोरोना संक्रमित मरीज है, जिनका एम्स में ईलाज जारी है। वहीं प्रदेश में अभी भी 593 लोगों को क्वारेंटीन में रखा गया है, जबकि 23 हजार 147 लोग होम क्वारेंटीन में है। प्रदेश में वर्तमान में कोरोना वायरस के कुल 17541 संभावित लोगों की पहचान कर सैंपल जांच किया गया है, जिनमें अभी त 16602 परिणाम निगेटिव प्राप्त हुए है, जबकि 899 की जांच जारी है।
नये आदेश के बाद प्रदेश के रायगढ़ चिकित्सा महाविद्यालय के लैब को एम्स के द्वारा कोविड-19 परीक्षण हेतु मान्यता प्रदान कर दी गई है। इस प्रकार प्रदेश में परीक्षण हेतु 04 केन्द्र चिन्हांकित किए जा चुके है।
ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने सभी नागरिकों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं चिप्स द्वारा कवच एप प्रारंभ किया गया है, जिसमें कोविड-19 संबंधी समस्त जानकारी-दिशा निर्देश एवं ईपास डाउनलोड करने की सुविधा कोविड के संदिग्ध एवं पॉजीटिव प्रकरणों की जानकारी, अस्पताल की जानकारी आदि उपलब्ध कराई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *