जशपुर। जिले में कोरोना का एक संदिग्ध मरीज मिला है। क्वारंटीन सेंटर में रह रहे इस युवक की रैपिड किट से टेस्ट रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है, जिसके बाद अब उसकी फाइनल टेस्टिंग के लिए रिपोर्ट एम्स रायपुर भेजा गया है। यहां RT-PCR के जरिये एक बार फिर उस सैंपल की टेस्टिंग होगी, जिसके बाद ही माना जायेगा कि संबंधित मरीज कोरोना पॉजेटिव है या नहीं।
सूरजपुर से जशपुर के पत्थलगांव के लुडेग में 34 प्रवासी मजदूरों को शिफ्ट किया गया था। ये मजदूर गुजरात के सूरत में काम करने गए थे। इनका रैपिट टेस्ट के जरिए कोरोना जांच किया गया, तो एक 22 वर्षीय मजदूर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। यह युवक बिहार के गया जिले का रहने वाला है।
प्रभारी सीएमओ डॉ. पी सुथार ने इसकी पुष्टि करते हुुए बताया कि पॉजिटिव मरीज गुजरात के सूरत काम करने गया था। आज रैपिट टेस्ट के दौरान एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 33 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। लुड़ेग राहत शिविर में कुल 34 मजदूरों को रखा गया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में मंगलवार सुबह तक कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आ गई थी। शाम होते होते एकाएक मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया। बुधवार सुबह होते ही कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आकड़ा 48 पहुंच गया है। प्रदेश में अभी कोरोना के 14 एक्टिव मरीज है। जिनका इलाज चल रहा है। वहीं कोरोना से 34 लोग ठीक भी हो चुके हैं।