CM चौहान ने स्व. संजीव मोहन गुप्त के निवास पहुँचकर परिजनों को संवेदना दी

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दैनिक जागरण रीवा के स्थानीय संपादक और भोपाल संस्करण के निदेशक स्व. संजीव मोहन गुप्त के भोपाल स्थित दानिश कुंज निवास पहुँचकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री चौहान ने स्व. संजीव मोहन गुप्त की धर्मपत्नी श्रीमती सपना गुप्त और पुत्र अंशुमन मोहन गुप्त को शोक संवेदना व्यक्त कर ढांढस बंधाया। इस अवसर पर स्व. संजीव मोहन गुप्त के बड़े भाई मदन मोहन गुप्त, हरि मोहन गुप्त और राजीव मोहन गुप्त भी उपस्थित थे। संजीव मोहन गुप्त का निधन लम्बी बीमारी के बाद विगत 6 अगस्त को हुआ था।