राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान के 12वें दीक्षांत समारोह में सम्मिलित हुए मंत्री सखलेचा

युवाओं से स्टार्टअप और छोटी इकाइयों से आत्म-निर्भर बनने का आह्वान

भोपाल

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने युवाओं का आव्हान किया है कि वे स्टार्टअप और एमएसएमई के माध्यम से प्रदेश को आत्म-निर्भर बनाते हुए अन्य युवाओं को भी रोजगार देने वाले बने। मंत्री सखलेचा शुक्रवार को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में भारत सरकार के उपक्रम राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान के 12वे दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे।

मंत्री सखलेचा ने 2023 बैच के स्नातकों को सम्मानित भी किया। मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट के 32, टेक्सटाइल डिजाइन के 37 और फैशन एंड लाइफ-स्टाइल एक्सेसरी डिजाइन के 38 सहित कुल 107 विद्यार्थियो ने स्नातक की उपाधि प्राप्त की। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट कर्नल आशीष अग्रवाल, निदेशक नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी भोपाल और अखिल सहाय, संयुक्त निदेशक और परीक्षा नियंत्रक उपस्थित थे।

मंत्री सखलेचा ने स्नातक बैच को बधाई दी और हस्तशिल्प और हथकरघा में अपार संभावनाओं वाला बताते हुए युवाओं से आगे आने की अपील की। उन्होंने मध्यप्रदेश में स्टार्टअप के हो रहे विकास का उल्लेख करते हुए कहा कि कैसे एक वर्ष में 40 प्रतिशत स्टार्टअप केवल महिलाओं द्वारा बनाए गए हैं।