बिलासपुर। भूतपूर्व सैनिकों का संगठन “सिपाही” कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए वालेंटियर्स के रूप में बिलासपुर संभाग में सशक्त भूमिका निभा रहा है। उनका अभियान “ऑपरेशन कोरोना” प्रदेश ही बल्कि देशभर के पूर्व सैनिकों के लिये प्रेरणा बन गया है और इससे प्रेरित होकर पूर्व सैनिक स्वयंसेवक के रूप में सामने आ रहे हैं। केन्द्रीय सैनिक कल्याण बोर्ड, नई दिल्ली ने भी ‘सिपाही’ द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किये जा रहे कार्यों की सराहना की है।
बिलासपुर में 22 मार्च को ‘जनता कर्फ्यू’ लगाया गया था तभी से भूतपूर्व सैनिकों ने अपने संगठन- सिपाही को देशहित के लिए समर्पित करने का निर्णय लिया है। कलेक्टर डॉ. संजय अलंग के मार्गदर्शन और प्रेरणा से वे प्रशासन और पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं। वर्तमान में 100 से अधिक पूर्व सैनिक बिलासपुर संभाग में वालेंटियर्स के रूप में कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में अपना योगदान दे रहे हैं।