डॉक्टरों पर हमले शर्मनाक,कड़ी कार्यवाही हो- डॉ .दिनेश मिश्र

रायपुर । पिछले कुछ वर्षों से देश भर में अस्पतालों में डॉक्टरों पर लगातार हमले व मारपीट की घटनाएं हो रही हैं जिससे मेडिकल कॉलेजों, निजी हॉस्पिटलों में सार्वजनिक तथा निजी सम्पत्तियों को नुकसान पहुंचा है,,डॉक्टरों एवम चिकित्सा कर्मियों पर हो रहे हमले अनुचित,और शर्मनाक हैं.
नेत्र विशेषज्ञ डाॅ दिनेश मिश्र ने एक बयान में कहा है कि मानवता की सेवा कर रहे ,चिकित्सकों पर हमला करने वाले इन दोषियों ,असामाजिक तत्वों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की आवश्यकता है, पिछले वर्ष जब कलकत्ता में मेडिकल कॉलेज में एक चिकित्सक पर प्राणघातक हमला हुआ था उसके बाद,असम में एक डॉक्टर की हत्या हुई थी ,तब देश भर के चिकित्सकों ने एक सक्षम कानून बंनाने के लिए राष्ट्रव्यापी हड़ताल की थी, तब केंद्र सरकार ने चिकित्सको की सुरक्षा के लिए एक प्रभावी कानून बनाने की मांग मान ली थी,पर साल भर बाद आज चिकित्सको पर हमले जारी हैं ,और कानून बनाने का मामला जहाँ का तहाँ है। डाॅ मिश्र ने कहा है कि सरकार को चिकित्सकों पर हो रहे हमले के सम्बंध में तुरंत संज्ञान लेना चाहिए। और सक्षम कानून बनाना चाहिए। अभी जब कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है तब भी डॉक्टरों एवं चिकित्सा कर्मियों के साथ मारपीट करने,प्रताड़ित करने ,थूकने,गाली गलौच करने ,मकान खाली कराने ,धमकी देने की घटनाएं सामने आ रही है, जिन पर सक्षम कानून के अंतर्गत कड़ी कार्यवाही आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *