जली हुई कार में मिली जली हुई हालत में युवक की लाश,पुलिस जांच में जुटी

रायपुर

शुक्रवार-शनिवार देर रात रायपुर में एक शख्स की कार के अंदर जलकर मौत हो गई है। सड़क हादसे के बाद कार में भीषण आग लग गई। जिसके बाद युवक बाहर तक नहीं निकल पाया। कार के अंदर ही जिंदा जलकर चालक की मौत हो गई है। पूरी घटना धनेली धुसेरा मार्ग की है। लेकिन पुलिस दूसरे एंगल से भी जांच कर रही है।

खबरोंं के अनुसार माना थाना अंतर्गत धनेली के पास संदिग्ध हालत में एक जली हुई कार मिली है। कार में एक युवक की जली हुई लाश मिली है। मृतक की पहचान चंद्रशेखर सिंह के रूप में पहचान हुई है, जो शद्दानी दरबार इलाके का बताया जा रहा है। मृतक पुलिस विभाग से रिटायर्ड हवलदार का बेटा बताया जा रहा है। आग लगने का कारण अज्ञात है। फिलहाल यह हादसा है या हत्या इसका पता नहीं चल सका है। मौके पर पहुंची माना थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

माना थाना प्रभारी भावेश गौतम ने बताया कि मृतक के परिजनों से पूछताछ में पता चला कि देवपुरी में ट्रांसपोर्ट का काम करता है। वहां से रात तकरीबन 11 से 11.30 बजे निकले थे। इसके बाद धनेली ब्रिज के नीचे जली हुई कार में लाश मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अंदेशा लगाया जा रहा है कि पहले हादसा हुआ है। इसके बाद कार में आग लग गई। हालांकि अभी पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है।