ब्राह्मण युवक- युवती परिचय सम्मेलन आज

रायपुर

ब्राह्मण युवक- युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन रविवार को 12 से 5 बजे तक पंडरी में स्थित होटल साइट्स प्राइम में किया गया है। अब तक 51 युवकों व 40 युवतियों ने पंजीयन कराया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सचिव कान्यकुंज सभा, शिक्षा महासचिव वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन तथा उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संघ सुरेश मिश्रा होंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ डायसिस के प्रवक्ता, वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी जॉन राजेश पॉल करेंगे। विशेष अतिथि मुकेश अग्रवाल करियर एडकॉम अकाडमी प्रबंध निदेशक, रमेश बथवाल निदेशक अपोलो ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस व भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कान्हा शर्मा होंगे।