मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों (एनसीडी) की बिक्री से 8,500 करोड़ रुपये जुटाये हैं। कंपनी ने इस पर 7.20 प्रतिशत का ब्याज देने की पेशकश की है। कोरोना वायरस से निपटने के लिए रिजर्व बैंक के 27 मार्च को लक्षित दीर्घावधि रेपो ऑपरेशन शुरू किए जाने के बाद से बांड बाजार में नकदी का प्रवाह बढ़ गया है। इस ऑपरेशन से बैंकों को मौजूदा 4.40 प्रतिशत की रेपो दरों पर कोष उपलब्ध हो रहा है। बाजार सूत्र ने कहा, ” रिलायंस ने शुक्रवार को एनसीडी से 8,500 करोड़ रुपये जुटाए। इसमें 4,000 करोड़ रुपये के डिबेंचर की परिपक्वता अवधि तीन साल होगी और इस पर कंपनी 7.20 प्रतिशत की तय ब्याज देगी। वहीं 4,500 करोड़ रुपये के बांड पर ब्याज की दर बदलती रहेगी।