CG व MP के 208 IT इंस्पेक्टर्स के तबादले

रायपुर

मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त सागर श्रीवास्तव ने छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश के 208 आईटी इंस्पेक्टर्स के तबादले किए हैं। इनमें रोटेशनल और पदोन्नत इंस्पेक्टर भी शामिल हैं। इन सभी को 7 अगस्त तक नयी जगह ज्वाइनिंग करना है।