मुख्यमंत्री का छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षक संघ ने गजमाला पहनाकर जताया आभार

रायपुर

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने शासकीय कर्मचारियों के हित में लिए गए फैसलों के लिए मुख्यमंत्री श्री बघेल को गजमाला पहनाकर उनका आभार जताया। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि केंद्र के समान डीए और गृह भाड़ा वृद्धि सहित सभी फैसले कर्मचारी हित में ऐतिहासिक हैं।

इन सौगातों से प्रदेश भर के शिक्षकों सहित सभी कर्मचारियों में हर्षाेल्लास की लहर है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष श्री राजनारायण द्विवेदी, श्री कृष्ण कुमार नवरंग, श्री भूपेंद्र सिंह बनाफर, श्री शंकर साहू, श्री शिव सारथी, श्री विक्रम राय, श्री धर्मदास बंजारे, श्री चेतन कुमार बघेल, श्री कमल दास मुरचले सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।