रायपुर। देश की सेवा करते हुए जम्मू कश्मीर में शहीद सी.आर.पी.एफ. के जवान शिवलाल नेताम को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आम आदमी पार्टी ने परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेण्डी ने कहा कि शहीद शिवलाल नेताम ने वीरता का परिचय देते हुए देश की सेवा में अपने प्राण की आहुति दे दी। छत्तीसगढ़ के इस अजेय योद्धा की शहादत को सलाम करता हूँ।
कोमल हुपेण्डी ने शहीद जवान के पार्थिव शरीर को उनके गृहग्राम पतेड़ा(कोण्डागांव) पहुंचाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा हेलीकॉप्टर उपलब्ध नहीं कराने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।उन्होंने कहा कि शहीद होने के छत्तीस घण्टे बाद भी रायपुर से पतेड़ा(कोण्डागांव)तक पार्थिव शरीर को पहुंचाने में विफल प्रदेश के कांग्रेस सरकार की संवेदनशीलता मर चुकी है।
प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस के मंत्री ,विधायक सरकारी पैसों का खुलेआम दुरुपयोग कर रहे हैं।अधिकारी भ्रष्टाचार में डूब चुके हैं लेकिन उनके पास छत्तीसगढ़ के शहीद जवान के प्रति भी कोई सम्मान नहीं है।
आम आदमी पार्टी मांग करती है कि शोक संतप्त परिवार को दिल्ली की तर्ज पर एक करोड़ रुपए सम्मान राशि स्वरूप छत्तीसगढ़ सरकार को देना चाहिए तथा प्रदेश के गैरजिम्मेदार गृहमंत्री को तत्काल पद से इस्तीफा दे देनी चाहिए।