हनुमान जन्मोत्सव पर केसरीनंदन की घर-घर हो रही पूजा

इस बार लाकडाउन के चलते मंदिर के कपाट है बंद
रायपुर।
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र पूर्णिमा के शुभ अवसर पर बजरंग बली का जन्मोत्सव राजधानी सहित प्रदेश भर में धूमधाम से श्रद्धालुओं द्वारा घरों में मनाया जा रहा है। ज्ञातव्य है कि विश्व व्यापी कोरोना बीमारी के संक्रमण के असर को कमजोर करने के लिए पूरे प्रदेश में इन दिनों लाकडाउन है। जिसके चलते मंदिरों के कपाट भी बंद है। बूढ़ापारा स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी ने आमजनों से घरों में रहकर ही हनुमान चालीसा बजरंग बाण सुंदरकांड आदि का पठन कर मारूति नंदन का पूजन करने की अपील की है। यह प्रदेश में पहली बार हुआ है जब हनुमान जन्मोत्सव मंदिरों में न मनाकर भक्तों द्वारा घरों में मनाया जा रहा है। घर घर श्रद्धालुओं द्वारा अंजनी कुमार का पूजन चने गुड़, बुंदी का लड्डू आदि का भोग चढ़ाकर विधिवत किया जा रहा है। वहीं प्रदेश के अनेक स्वयंसेवी संगठनों एवं राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं ने भी केसरी नंदन से कोरोना जैसी महामारी से शीघ्र मुक्ति की कामना करते हुए छत्तीसगढ़ को कोरोना मुक्त करने की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *