संभागीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत सरगुजा संभाग का 7 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

— स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन के लिए नियमित योग करना हर व्यक्ति के लिएआवश्यक है ।
— उक्त उदगार शंकराचार्य आश्रम बोरियाकला के प्रभारी, आचार्य श्री इंदुभवानंद जी महाराज ने सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए।
रायपुर । छत्तीसगढ़ योग आयोग के तत्वाधान में संभाग स्तरीय चलाए जा रहे योग प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत दिनाँक 15.07.2023 शनिवार को सरगुजा संभाग का सात दिवसीय संभाग स्तरीय आवासीय योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ शंकराचार्य आश्रम बोरियाकला के मुख्य पुजारी मान. श्री इंदुभवानंद जी महाराज के मुख्य आतिथ्य में व योग आयोग अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा की अध्यक्षता तथा छत्तीसगढ़ योग आयोग के मान. सदस्यगण श्री रविन्द्र सिंह, श्री राजेश नारा, श्री गणेश नाथ योगी के विशिष्ट आतिथ्य में “योग भवन” वर्किंग वुमेन हॉस्टल वी.आई. पी. रोड फुण्डहर रायपुर में किया गया।
संभागवार योग प्रशिक्षण शिविर अंतर्गत पूर्व में रायपुर, बिलासपुर एवं बस्तर संभाग के सफल आयोजन के पश्चात सरगुजा संभाग का सात दिवसीय आवासीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनाँक 15 से 21 जुलाई 2023 तक किया जा रहा है, जिसमें सरगुजा संभाग के समस्त जिलो से लगभग 130 प्रतिभागी सम्मिलित हुवे है।
सरगुजा संभाग प्रशिक्षण शिविर का प्रथम दिवस का प्रारंभ प्रातः 06 बजे श्रीमती अनिता साहू व श्रीमती ज्योति साहू द्वारा योगाभ्यास क्रिया से किया गया जिसमें सभी प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रथम दिन के योग सत्र में दौरान श्री छबि राम साहू ने योग एवं योग के महत्व पर जानकारी प्रदान किया। तत्पश्चात श्री गौरव कुमार देवांगन ने युवाओं में योग की भूमिका के संबंध में जानकारी प्रदान किया, श्री छबि राम साहू ने यम नियम पर प्रकाश डाला तथा डॉ कप्तान सिंह योग सुझात्मक व्याख्या प्रदान किया।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में श्री एम एल पाण्डेय सचिव छत्तीसगढ़ योग आयोग, डॉ कप्तान सिंह प्रोफेसर श्री रावतपुर सरकार विवि, श्री श्याम सुंदर रैदास सहायक संचालक, श्री रविकांत कुम्भकार प्रभारी अधिकारी, श्री गौरव कुमार देवांगन सहायक लेखाधिकारी, डॉ दिनेश नाग, छबि राम साहू, सी एल सोनवानी, राजू शर्मा सहित आयोग के सभी योग प्रशिक्षक, अधिकारी-कर्मचारी व योग साधकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *