रायपुर। लॉकडाउन के दौरान रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लोगों को ना केवल कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने बल्कि घर बैठे वाजिब दामों पर सब्जियां उपलब्ध कराने के लिए विधायक विकास उपाध्याय ने सेनेटाइज युक्त घर पहुंच सब्जी वाहन सेवा की शुरूआत की है।
सेनेटाइजयुक्त सब्जी वाहन सुविधा आज क्षेत्र के एकता नगर,जनता कालोनी,बम्लेश्वरी नगर,मुर्राभट्टी,विकास नगर,अशोक नगर,प्रीतम नगर,परशुराम चौक,कोटा,कोटा कालोनी,टीचर्स कालोनी,भवानी नगर,गुढिय़ारी,पड़ाव,साहू पारा,मंगल बाजार,समता कालोनी,चोबे कालोनी,अग्रसेन चौक,खमतराई,शिवानंद नगर, श्रीनगर, दीनदयाल उपाध्याय नगर, गोल चौक, टाटीबंध, हीरापुर एवं समस्त वार्ड व मोहल्ले में घर-घर पहुचें और उनके जरूरत के अनुसार वाजिम दामों पर उपलब्ध कराये गये।
श्री उपाध्याय ने कहा कि कोरोना वायरस जैसे महामारी बीमारी के बावजूद लॉकडाउन के दौरान आम जनों को सब्जी भाजी खरीदने के लिए घरों से बाहर निकलना पड़ रहा था। इसके कारण कोरोना से बचने किये जा रहे उपायों में फर्क पड़ रहा था। साथ ही बाहर में लोगों को सब्जियां भी महंगे दामों पर खरीदना पड़ रहा है। इसे देखते हुए उन्होंने सोशल डिस्टेंस को बनाए रखने अब लॉकडाउन खत्म होने तक घर पहुंच सब्जी सुविधा की शुरूआत क्षेत्र में की है। उन्होंने कहा कि आम जनता ने अपने धैर्य का अच्छा परिचय दिया जिसके लिए मैं सभी को धन्यवाद देता हूं।