कोरोना के चलते दिल्ली में केंद्रीय बलों की 100 कंपनियां तैनात

सरकार ने लॉकडाउन में सुरक्षा बंदोबस्त मजबूत करने को उठाया कदम
नई दिल्ली।
केंद्र सरकार ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर जारी लॉकडाउन के दौरान सुरक्षा बंदोबस्त मजबूत करने के लिए राजधानी दिल्ली में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की तैनाती बढ़ाते हुए सौ कंपनियों को तैनात किया है। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की एक कंपनी में करीब 100 जवान शामिल होते हैं।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को आदेश जारी कर दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इन कंपनियों में करीब 10,000 जवानों की तैनाती बढ़ा दी है। अधिकारी ने बताया कि फरवरी से अलग-अलग बैचों में राष्ट्रीय राजधानी में इन इकाइयों को तैनात किया गया था। तैनाती 15 अप्रैल तक के लिए बढ़ाई गई है। इन 100 कंपनियों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 41, रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की 7, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 17, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की 6, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 16 और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की 13 कंपनियां शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए 24 मार्च की मध्यरात्रि से देशभर में 21 दिन के बंद की घोषणा की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *