बिलासपुर। डिसाइपल्स चर्च ऑफ ख्राइस्ट की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में 50 हजार रुपये और नगर निगम बिलासपुर के कोरोना वायरस रिलीफ फंड में 40 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई है। इस राशि का चेक चर्च के पादरी अनुराग नथानियल ने आज कलेक्टर डॉ. संजय अलंग को सौंपा। इस अवसर पर चर्च के पादरी ए.डी. जेम्स, संजीव पुनवा आदि भी उपस्थित थे।