आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त राशि को सभी विकासखण्डों में आबंटित करने के दिए निर्देश
जगदलपुर। कलेक्टर डाॅ. अय्याज तम्बोली ने आज 31 मार्च को कलेक्टोरेट जगदलपुर के आस्था कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक में बस्तर जिले में नोवल कोरोना वायरस के प्रसार के नियंत्रण हेतु किए जा रहे उपयों की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिले में लाॅकडाउन के फलस्वरूप उत्पन्न स्थितियों की भी समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने कोरोना वायरस के नियंत्रण सुनिश्चित करने तथा लाॅकडाउन के दौरान आम लोगों के मदद के लिए आपदा प्रबंधन विभाग छत्तीसगढ़ शासन से प्राप्त राशि को जिले के सभी विकासखण्डों में आबंटित करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में पुलिस अधीक्षक दीपक झा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इन्द्रजीत चन्द्रवाल, अपर कलेक्टर अरविंद एक्का, सहायक कलेक्टर अबिनाश मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, शासकीय मेडिकल काॅलेज अस्पताल एवं महारानी अस्पताल के अस्पताल अधीक्षक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कोरोना वायरस के नियंत्रण हेतु डाॅक्टरों एवं अन्य स्टाॅप के भर्ती प्रक्रिया के संबंध में जानकारी ली एवं इसे शीघ्र पूरा कराने को कहा। इसके अलावा उन्होंने शासकीय मेडिकल काॅलेज अस्पताल में 200 बिस्तर वाले आइसोलेशन वार्ड के निर्माण कार्य को भी शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने ब्लड सैंपल के जांच रिपोर्ट की भी जानकारी ली। कलेक्टर ने जेल अधीक्षक केन्द्रीय जेल जगदलपुर को समुचित मात्रा में मास्क निर्माण कराने तथा श्रमिकों एवं हमालों को मास्क वितरण कराने को कहा। बैठक में डाॅ. तम्बोली ने फूड सप्लाई लाजिस्टिक अधिकारी एस.के. राठौर से जिले में साग, सब्जी एवं अन्य आवश्यक खाद्य पदार्थों की उपलब्धता एवं आपूर्ति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने श्री राठौर को इन खाद्य पदार्थों की समुचित मात्रा में आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए।