कोरबा। लॉकडाउन के चलते कोरबा जिले की चार युवतियां भोपाल में फंस गई हैं ।युवतियों ने सोशल मीडिया में वीडियो जारी कर छत्तीसगढ़ सरकार से मदद की गुहार लगाई है ।युवतियों ने वीडियो जारी कर कहा है कि वे दो माह पहले ही काम के सिलसिले में भोपाल पहुंची थीं । लॉकडाउन के बाद जहाँ वे काम कर रहीं थी उस कंपनी में उत्पादन बंद हो गया है जिससे कंपनी भी बंद है ।युवतियों ने सोशल मीडिया में एक वीडियो बनाकर कहा कि उनके पास पैसे ख़त्म हो गए हैं । वे सभी वापस कोरबा लौटना चाहतीं हैं उनकी मदद करने कोई आगे नहीं आ रहा है । युवतियों ने भूपेश सरकार से मदद की गुहार लगाई है ।